रांची, अगस्त 4 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के महादानी मंदिर में चौथी सोमवारी को श्रावणी मेले और शृंगार पूजा महोत्सव के दौरान शिवसेना के राज्य प्रमुख दीपक सिंह शामिल हुए। उन्होंने धर्मपत्नी मंजू देवी, पुत्री यशस्वी सिंह, पुत्र यशवर्धन सिंह के साथ मिलकर महादानी बाबा की शृंगार पूजा की। इस दौरान भजन-कीर्तन मंडली ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। महादानी मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक पंडा ने महादानी बाबा का शृंगार कराया। शृंगार पूजा में दिनेश्वरी देवी, शिवसेना के महामंत्री संदीप मुखर्जी, शिवम सिन्हा, कमैनी सिंह, सिद्धेश्वर भारती, जितेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, नारायण सिंह, नरेश साहू, घोमा सिंह, प्रकाश सिंह, भजन सम्राट मोतीलाल गुप्ता, विजय गोसाईं, मधु गोप, रणधीर सिंह, राजू सिंह, ईश्वर बडाइक, रवि सिंह, शशि गोप, शृंगार पूजा आयोजन समिति के अध्...