बिजनौर, नवम्बर 23 -- बिजनौर से लापता छात्रा की बरामदगी न होने को लेकर शिवसेना का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच चांदपुर पुलिस ने शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह को पुलिस ने नजरबंद कर लिया। जानकारी के अनुसार, छात्रा की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में धरना स्थल पर छात्रा के परिजनों से मिला था। जिला प्रमुख वीर सिंह ने परिवार को आश्वासन दिया था कि शिवसेना उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी। इसके साथ ही 22 नवंबर को शिवसेना के एक बड़े समूह के बिजनौर शहर कोतवाली में चल रहे धरने में शामिल होने की योजना थी। शिवसेना नेताओं का आरोप है कि प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए जिला प्रमुख वीर सिंह को पुलिस ने नजरबंद कर लिया। इस कार्रवाई के बाद शिव सैनिकों में भारी रोष है। इस बीच, जिला प्रमुख चौधरी वीर...