रामपुर, जुलाई 8 -- शहर के चर्चित शिवसेना प्रमुख अनुराग शर्मा की हत्या के मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मृतक की बेटी महक शर्मा ने अपने बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की। उनकी गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक एवं जिला प्रमुख रहे अनुराग शर्मा की 20 मई 2020 को उनके घर के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब रात में अनुराग शर्मा अपने घर के पास टहल रहे थे। हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए छत्रपाल यादव, पवन यादव, हिमांश उर्फ बाबू और राजकिशोर उर्फ दूरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वाद...