मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके को लेकर शिवसेना ने मेडिकल कालेज व संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम (प्रशासन) को सौंपा। शिवसेना के जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने सभी प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों, डॉक्टरों और कर्मचारियों का सुरक्षा सत्यापन कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता खड़ी की है, ऐसे में भीड़भाड़ और संवेदनशील संस्थानों में विशेष सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने स्टेशन क्षेत्र के पास स्थित मस्जिद के संबंध में भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नियमित निरीक्षण और सतर्कता बढ़ाने की मांग की। कहा कि रेलवे स्टेशन जैसे अत्यंत भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा चूक किसी भी स...