शामली, जनवरी 5 -- जमालपुर एवं ऊदपुर में शिवसेना द्वारा सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान कर अधिक से अधिक युवाओं व ग्रामीणों को शिवसेना से जोड़ना तथा राष्ट्र व समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता ओमपाल एवं सतपाल सिंह ने संयुक्त रूप से की। बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना जिलाध्यक्ष विपिन चौहान ने पड़ोसी देशों, विशेषकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे इन हमलों के विरुद्ध देशवासियों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। उन्होंने इसे केवल एक देश का नहीं, बल्कि समूचे हिंदू समाज के अस्तित्व और सम्मान से जुड़ा विषय बताया।तहसील अध्यक्ष संदीप खोकर ने शिवसेना के सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने का संक...