एटा, जुलाई 2 -- वर्षों से गंदगी में रह रहे शिवसिंहपुर के लोगों को कुछ राहत मिलना शुरू हो गई। गली में भरे पानी का निकालने के लिए डीजल पंप सेट लगा दिया गया। पानी निकलने के बाद यहां पर सफाई कराई जाएगी। जलभराव की समस्या से यहां के लेाग परेशान थे। बोले एटा के तहत इस समस्या का प्राथमिकता से 28 जून को प्रकाशन कराया गया था। ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र की पंचायत शिवसिंहपुर जल भराव की समस्या को देखते हुए डीएम प्रेम रंजन सिंह ने निर्देश जारी किए थे। हर हाल में जलभराव की समस्या का समाधान कराया जाए। ब्लॉक क्षेत्र के एडीओ पंचायत निरीक्षण के लिए पहुंच गए। पानी भरा हुआ था। ऐसे में तालाब नुमा हो चुकी बस्ती की समस्या को देखते पानी को निकालने के लिए डीजल इंजन पंप सेट लगाया गया है। बुधवार की सुबह से भरे हुए पानी का निकाला जा रहा है। पानी अधिक होने के कारण शाम तक प...