मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरनगर। शिवशक्ति धाम डासना से सनातन की रक्षा के लिए धार्मिक आंदोलन चलाया जाएगा। मानव कल्याण के लिए सनातन धर्म की रक्षा सबसे जरूरी है। यह बात मंगलवार को शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने शहर स्थित राजू सैनी के आवास पर पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर की पवित्र धरा पर श्राद्ध पक्ष में 7 सितंबर से 15 सितंबर तक सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए नौ दिवसीय मां बंग्लामुखी महायज्ञ का आयोजन होगा। वहीं 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय गीता महाकुंभ भी किया जाएगा। इस आयोजन में संपूर्ण विश्व से संत महात्मा व गीता मनीषी भाग लेंगे। यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि इस समय सनातन धर्म का संपूर्ण अस्तित्व ख...