गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद, संवाददाता। शिव शक्ति धाम डासना में शुक्रवार को महाकाली वाहिनी की स्थापना की गई। संस्था के संस्थापकों का कहना है कि महाकाली वाहिनी हिंदू लड़कियों के विरुद्ध हो रहे जिहादी षड्यंत्रों के खिलाफ लडेगी। यह संस्था पूरे विश्व की महिलाओं को जागरूक करेगी। संस्था की समन्वयक डॉ. उदिता त्यागी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य विश्व की हर हिंदू नारी में महाकाली तत्व को जगाना है, जिससे कि हमारी महिलाएं महाकाली बनकर अपने घर, बेटी और परिवार की रक्षा कर सके। उन्होंने बताया कि महाकाली वाहिनी एक गैर राजनैतिक संगठन है जो हर हिंदू महिला को जिहाद के सच से अवगत कराएगा। इस संगठन का मुख्यालय शिवशक्ति धाम डासना में ही रहेगा। महाकाली वाहिनी देवभूमि के ऋषिकेश में अपना पहला लव जिहाद मिटाओ बेटी बचाओ सम्मेलन करेगी जिसमें संपूर्ण भारत की प्...