हाजीपुर, जुलाई 2 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र इस बार सावन का पावन महीना 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त को संपन्न होगा। देवाधिदेव महादेव का प्रिय मास सावन 11 जुलाई शुक्रवार से बेहद शुभ संयोग में शुरू हो रहा है। सनातन धर्म में सावन महीने का खास महत्व है। इस महीने में भगवान शंकर की पूजा पूरे हर्षोल्लास से की जाती है। शिव पुराण के अनुसार सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने व महादेव की पूजा करने से मनोवांछित कामना जल्द पूर्ण होते हैं और जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है। आचार्य सुजीत शास्त्री 'मिट्ठू बाबा ने बताया कि सावन मास का प्रारंभ बहुत उत्तम संयोग में हो रहा है। यह पवित्र मास 11 जुलाई को शिववास के उत्तम संयोग में शुरू होगा। इस मास में कुल चार सोमवार होंगे। जिसमें पहली सोमवारी 14 जुलाई को, दूसरी 21, तीसरी 28 को एवं चौथी और अंतिम सोमवा...