देवघर, अगस्त 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। मास व्यापी राजकीय श्रावणी मेला देवघर स्थित शिवलोक परिसर में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा निःशुल्क कानूनी जागरूकता स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल से काफी संख्या में महिला, पुरुष,युवा, युवतियां स्टॉल में मिलने वाली पाठ्य सामग्री से लाभान्वित हो रही हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा के लिए कानूनी मदद और समर्थन देता है तथा महिलाओं को संकट की धड़ी में चौबीस घंटे हेल्प लाईन से मदद दी जाती है। महिलाओं के कल्याण और समानता के लिए नीतिगत उपायों के संबंध में सरकार को सलाह देती हैं तथा महिलाओं के साथ भेद भाव को दूर करने और महिलाओं के सशक्तिकरण करने के लिए अभियान भी चलाती है। साथ ही स्टॉल के माध्यम से महिलाओं के हित में जरूरत आधारित श्रद्धालुओं के लिए दर्द नाशक महलम, दर्द निवारक तेल, शरीर में ऊर्जा ...