कानपुर, दिसम्बर 6 -- नगर पंचायत शिवली कस्बे से माती मुख्यालय जाने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का बीते वर्षों से संचालन बंद होने से शिवली कस्बे के साथ साथ आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे यह लोग अधिक किराया खर्च करके मुख्यालय पहुंचने को मजबूर हैं। शिवली कस्बा समेत मैथा ब्लॉक क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय तक आने-जाने के लिए समस्याग्रस्त है। माती मुख्यालय पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों के अलावा कोई समुचित साधन नहीं है। बीते कई वर्ष पहले आम लोगों की सुविधा के लिए परिवहन निगम की ओर से रावतपुर से शिवली बाया रूरा होते हुए माती मुख्यालय जाने के लिए बसें चलाई गई थी। इससे शिवली कस्बा समेत आसपास के दर्जनों गांवों के लोंगो को जिला मुख्यालय ,अस्पताल, कोर्ट कचहरी सहित अन्य जरूरी कामों क...