कानपुर, फरवरी 28 -- कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र क़े मांडा गांव निवासी साईकिल सवार बुजुर्ग मैथा- रनिया मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराने क़े बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। मांडा मैथा निवासी पैंसठ वर्षीय देवी प्रसाद गुरुवार शाम को घर से कुरियन निवादा में आटा चक्की पर साईकिल से जा रहे थे । रास्ते में रनिया मार्ग पर स्थित एक धर्म कांटा के पास अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी।जिससे बुजुर्ग ने मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुचे तो कोहराम मच गया। पति की मौत से उनकी पत्नी राम देवी बदहवास हो गईं,जबकि पुत्र जितेन्द्र,बाबू सिंह, ब्रजेन्द्र व पुत्री ऊषा बिलख उठी।उत्तेजित लोगों ने सडक जाम ...