कानपुर, जून 18 -- शिवली, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र केसरी निवादा गांव में दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर मां-बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने मलबे हटाकर गम्भीर रूप से घायल मां बेटी को बाहर निकाला और सीएचसी लेकर पहुँचे।जहां मौजूद डॉक्टरों ने मां ज्ञानवती को मृत घोषित कर दिया। बेटी बबली का प्राथमिक उपचार कर हैलट अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया। मंगलवार की रात तेज आंधी के साथ वारिस होने लगी कुछ देर बाद आंधी पानी शांत हो गया जिसके बाद शिवली कोतवाली क्षेत्र के केसरी निवादा गांव निवासी मुन्ना दिवाकर की पत्नी ज्ञानवती व उसकी पुत्री बबली घर के बाहर आई। इसी बीच कच्ची दीवार ढह गई और दोनों उसमें दब गई।जिससे चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े और मलबा हटाकर मलबे में दबी ज्ञानवती व पुत्री बब...