कानपुर, दिसम्बर 22 -- मैथा तहसील क्षेत्र के गांवों में अन्ना मवेशियों के बाद किसानों को अब नीलगायों से फसलों को बचाने में ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। वनरोज झुंड के रुप में खड़ी फसलों को रौंद रहे हैं । किसानों ने वन विभाग के जरिए जंगली वनरोजों से निजात दिलाएं जाने की गुहार प्रशासन से लगाई है। काफी समय से इन गावों के किसान प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी पूरे सीजन की मेहनत को ये जानवर कुछ ही पल में बर्बाद कर देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...