धनबाद, फरवरी 21 -- कुमारधुबी, प्रतिनिधि। शिवलीबाड़ी मुंडाधौड़ा का अस्तित्व जल्द ही खत्म हो जाएगा। धौड़ा की करीब तीन सौ की आबादी पर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है। आसनसोल रेल मंडल ने रेलवे विस्तार (फ्रेट कॉरिडोर निर्माण) के लिए धौड़ा के 60 परिवारों को नोटिस दिया है। जिसमें पांच अप्रैल तक धौड़ा खाली करने की हिदायत दी है। इससे पहले भी नोटिस देकर चार पांच घरों को रेलवे द्वारा तोड़ा गया था। 19 फरवरी को नोटिस मिलने के बाद लोगों में विस्थापन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। एक सप्ताह पूर्व ही धौड़ा के लोग एग्यारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी से मिलकर सरकारी जमीन चिन्हित कर उन्हें बसाने की गुहार लगाई है। सीओ ने सीआई व अंचल अमीन को विस्थापित आदिवासी परिवारों के अलावा अन्य को बसाने के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में गुरूवार को अ...