मोतिहारी, जनवरी 11 -- कल्याणपुर, निसं.। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैथवलिया के जानकी नगर में सहस्त्रालिंगम शिवलिंग की 17 जनवरी को होने वाले स्थापना को लेकर तैयारी तेज हो गई है। शिवलिंग की स्थापना व पीठ पूजा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को भी निमंत्रण भेजा गया है। जानकारी महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव सायन कुणाल ने दी। इधर, कार्यक्रम को लेकर जेसीबी मशीन से भूमि को समतल किया जा रहा है। यज्ञ मंडप का निर्माण भी प्रक्रिया में है। सैकड़ों की संख्या में मजदूर शिवलिंग की स्थापना की तैयारी में जुटे हैं। 17 जनवरी को होनेवाले पीठ पूजा में महावीर मंदिर के आचार्य भवनाथ झा पुरोहित होंगे। वहीं...