पूर्णिया, मार्च 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सार्वजनिक शिव मंदिर पंचवटी कॉलोनी में भगवान शिव के शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह में कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा सिटी से लेकर पंचवटी कॉलोनी तक महिला श्रद्धालुओं ने बढ़कर लिया हिस्सा। यहां काशी के पंडितों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना होगी। इस बाबत काशी के पंडितों ने बताया कि भगवान शिव के शिवलिंग राजगीर से लाया गया है। इस शिवलिंग को स्थापित करने के लिए कई महान पुजारी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हवन करेंगे । इसके पूर्व महाशिव रात्रि को लेकर सुबह 7 बजे से कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में लगभग 2000 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया। समाजसेवी राजीव कुमार बताते हैं कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि पूजन कार्यक्रम होगा। यहां भंडारा भी चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...