नई दिल्ली, जुलाई 22 -- भारत की पवित्र भूमि पर कई छोटे-बड़े मंदिर स्थित हैं। इनमें से कुछ तो इतने चमत्कारी और प्रभावशाली हैं कि उनके बारे में सुनते ही भक्त श्रद्धा से भर जाते हैं। ऐसा ही एक मंदिर है अचलेश्वर महादेव मंदिर, जो अपने आप में बेहद अनूठा है। राजस्थान के माउंट आबू में स्थित इस मंदिर में भगवान शिव के दाहिने पैर के अंगूठे की पूजा होती है। मान्यता है कि इस पूरे पर्वत को भगवान शिव ने अपने पैर के अंगूठे से ही थाम रखा है। इस मंदिर का जिक्र शिव पुराण में भी मिलता है, जिस वजह से यहां की महिमा और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आइए जानते हैं भगवान शिव के इस चमत्कारी मंदिर के बारे में कुछ खास बातें।भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा राजस्थान के माउंट आबू से लगभग 11 किमी की दूरी पर अचलगढ़ की पहाड़ियां स्थित हैं। यहीं अचलगढ़ का किला है, जिसके नजदीक अ...