प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रयागराज। प्रयागराज की सबसे पुरानी कर्नलगंज बारवारी दुर्गा पूजा सोसाइटी अपने 173वें वर्ष के महोत्सव को शिवमय बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके लिए सोसाइटी के अध्यक्ष शंकर चटर्जी, सचिव देवराज चटर्जी, कोषाध्यक्ष प्रमोद चंद्रा व सहायक सचिव रुम्पी ने तीन महीने बैठक करके सर्वसम्मति से इस वर्ष का पूजा पंडाल शिवलिंग की थीम पर बनाए जाने का निर्णय लिया था। भारद्वाज कॉरिडोर के मुख्य द्वार के बगल में स्थित पार्क में शिवलिंग जैसा पंडाल बनाने के लिए कोलकाता से 15 कारीगर 19 अगस्त को पहुंचे थे। शिवलिंग जैसे आकार के बन रहे पंडाल की ऊंचाई 40 फीट, लंबाई 90 फीट और चौड़ाई 60 फीट है। पंडाल 24 सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। पंडाल के भीतर मां दुर्गा की नौ फीट की प्रतिमा सहित रंगबिरंगे व आकर्षक साजसज्जा का बैक ग्राउंड कुल 12 फीट ...