मिर्जापुर, मई 5 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलाही गांव से 800 मीटर मंदिर में बीती रात अराजकतत्वों ने शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि मां पार्वती की मूर्ति को उठा ले गए। सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हलिया क्षेत्र के बेलाही गांव से लगभग 800 मीटर दूर रैया बांध मजरे में भगवान शिव पार्वती जी का मंदिर है। मंदिर की देखरेख व पूजन पुजारी शिवनारायण अग्रहरी करते हैं। प्रतिदिन की तरह रविवार की देर शाम पूजन कर घर चले गए। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त था जबकि मां पार्वती जी की मूर्ति गायब थी। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार हलिया राजू यादव ने घटना की जांच की। वहीं ग्राम प्रधान...