मोतिहारी, जनवरी 14 -- कल्याणपुर। विराट रामायण मंदिर परिसर में 17 जनवरी को विश्व के सबसे ऊंचे सहस्त्रालिंगम शिवलिंग की स्थापना को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन प्रस्तावित है । इसको लेकर मंदिर परिसर में बुधवार को डीआइजी हरिकिशोर राय, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था की समीक्षा की। हालांकि अभी सीएम के आने की अधिकारिक रूप से सूचना नहीं आयी है। चकिया की ओर से आने वाली गाड़ियों के वृंदावन के माल के समीप पार्किंग की रहेगी व्यवस्था: एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि 16 जनवरी से पार्किंग व यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए निर्णय किये गये है। चकिया की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए प्राइवेट पार्किंग के लिए वृंदावन के माल के समीप प्राइवेट पार्...