नई दिल्ली, जुलाई 24 -- किसी भी तीज त्योहार में मंदिरों की रौनक तो देखते ही बनती है। वहीं सावन के महीने में तो ये नजारा अलग ही होता है। देश भर के शिव मंदिरों में इस दौरान श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ती है। लोग विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करते दिखते हैं। वहीं आपकी नजर कई ऐसे लोगों पर भी पड़ी होगी जो शिवलिंग के आगे 3 बार ताली भी बजाते हैं। ये संख्या ज्यादा भी हो सकती है लेकिन अमूनन इसकी गिनती 3 ही होती है। अगर आपको नहीं मालूम है कि ऐसा क्यों किया जाता है तो चलिए समझते हैं एक-एक करके हर एक ताली का मतलब और इसके पीछे के पौराणिक महत्व को.तीन ताली बजाने के पीछे का राज ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से शिवलिंग के आगे ताली बजाने के पीछे लोगों की गहरी आस्था और पुरानी मान्यताएं हैं। पूजा के दौरान तीन बार ताली बजाने का अपना विशेष महत्व है। मंदिर में...