आरा, मार्च 5 -- तरारी, संवाद सूत्र। स्थानीय थाने के समीप मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पुरोहित बृजनंदन मिश्रा के सानिध्य में श्रद्धालुओं की ओर से नये भव्य शिवलिंग को नगर भ्रमण कराया गया। पालकी में शिवलिंग को अपने कंधे पर ले गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण के दौरान जमकर हर हर महादेव का जयघोष किया गया। मुख्य यजमान के रूप में बैंककर्मी वीरेंद्र सिंह दंपती ने भाग लिया। आयोजक मंडल के शिक्षक उपेंद्र प्रषाद ने बताया कि तरारी थाना परिसर के समीप मंदिर में नये भव्य शिवलिंग स्थापना करने के लिए त्रिदिवसीय यज्ञ व हरिकृतण गायन का आयोजन का आयोजन किया गया है। वहीं कपूरडिहरा में कौलेश्वर कुटी धाम के महंत श्रीरघुनाथ दास जी महाराज ने अपने सिर पर जटा में जौ फसल उगा कर संकल्प लिया है कि जब तक कुटी परिसर में निर्माणाधीन शिवालय पूर्ण होने के साथ प्रतिम...