संभल, जून 27 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी स्थित प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर में शिवलिंग को लेकर उठे विवाद के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को नायाब तहसीलदार और हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस संबंध में रितिक राजपूत द्वारा जिलाधिकारी को की गई शिकायत के बाद यह जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। वर्षों से कई महंतों ने इसकी सेवा की है, जिनमें स्व. रामकृष्ण पुरी का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। ग्रामीणों के अनुसार, करीब तीन साल पहले महंत संतोष पुरी की समाधि के बाद महंत अश्विन पुरी ने मंदिर की गद्दी संभाली। उसके बाद पिछले वर्ष शिवर...