सहरसा, मई 1 -- कहरा,संवाद सूत्र।अमरपुर पंचायत अतर्गत पांचू टोला में बुधवार को शिवलिंग एवं बजरंगबली की मूर्ति स्थापना के लिए विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई।कलश सोभा यात्रा में पांचू टोला के साथ खड़गपुर,सोनवर्षा कचहरी,बिशनपुर, भगवानपुर एवं अमरपुर के 251महिलाएं माथे पर कलश उठा कर गाजे-बाजे के साथ पांचू टोला मंदिर से निकल कर हरिपुर, अमरपुर,भगवानपुर,बिशनपुर,सोनबरसा कचहरी होते हुए पुनःमंदिर परिसर पांचू टोला पहुंची।जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित हीरा झा एवं विवेक झा उर्फ मंटू झा के द्वारा कलश स्थापना के साथ मंदिर में सुरेश्वर नाथ महादेव की शिवलिंग और बजरंगबली की मुर्ती स्थापना किया गया।इस दौरान सोभा यात्रा हर हर महादेव एवं जय श्री राम के के नारों से आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय बना रहा।सुखदेव साह के मार्गदर्शन में ग्रामीण रमेश शाह,मिथिलेश...