घाटशिला, जुलाई 27 -- मुसाबनी। शिवलाल प्लस टू उच्च विद्याल में शनिवार को मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी अशोक अग्रवाल शिवलाल उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सत्यनारायण ओझा, सांसद प्रतिनिधि सत्या तिवारी, विमल सेनापति, झारखंड उदय के निदेशक रवि प्रकाश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य विकाश शर्मा व वरिष्ट शिक्षक अमरेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने टॉपर छात्राओं को लगन व कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने बच्चों को मोबाईल से दूर रहने, पर्यावरण की रक्षा करने, अन्न की बर्बाद...