पाकुड़, मार्च 20 -- महेशपुर। एसं महेशपुर हटियापाड़ा स्थित शिव मंदिर नदी घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सीओ के चेतावनी के बावजूद भी बालू उठाव करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं नदी के किनारा को अवैध तरीके से काटकर बालू उठाव किए जाने के मामले को लेकर राहुल भट्टाचार्य ने गुरुवार को सीओ को आवेदन देकर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि शिव मंदिर नदी घाट के नदी का किनारा को कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से काट कर बालू को ठेला में करके बेचा जा रहा है। बालू उठाव के कारण नदी का किनारा पूरी तरह खत्म हो गया है। मना करने के बावजूद भी बालू उठाव करने वाले लोग मनमानी पर तुले हुए हैं। नदी का किनारा काट देने के कारण आने वाले बरसात के समय नदी का जलस्तर रिहायसी इलाकों में प्रवेश कर ...