लखनऊ, फरवरी 11 -- शिवरी में कूड़ा निस्तारण के लिए तीसरे प्लांट को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे पहले लगे दो प्लांटों की तरह इसकी भी प्रतिदिन कूड़ा निस्तारण की क्षमता 700 मीट्रिक टन होगी। इसके क्रियाशील होते ही नगर से प्रतिदिन निकलने वाले 2000 एमटी कूड़े का निस्तारण होने लगेगा। इसका फायदा प्लांट के आसपास रहने वाले आठ क्षेत्रों के 35 हजार लोगों को भी मिलेगा। उन्हें भविष्य में यहां न तो कूड़ा दिखेगा और न ही उसकी बदबू से परेशानी ही होगी। मौजूदा समय में शिवरी प्लांट में 700-700 एमटी प्रतिदिन कूड़ा निस्तारित करने की क्षमता वाले दो प्लांट लगे हैं। इनसे प्रतिदिन 1400 एमटी कूड़ा निस्तारित करने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में नगर में प्रतिदिन निकल रहा 600 एमटी कूड़ा बच रहा है, जिससे प्लांट परिसर में ढेर लगता जा रहा है। इस ढेर को खत्...