लखनऊ, जून 22 -- अब लखनऊ में रोज का कूड़ा रोज निस्तारित हो सकेगा। कूड़े के पहाड़ नहीं दिखेंगे। रविवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा तथा महापौर सुषमा खर्कवाल ने शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट की तीसरी यूनिट का लोकार्पण किया। यहां 700 मीट्रिक टन निस्तारण क्षमता वाली दो यूनिट पहले से काम कर रही हैं। 700 मीट्रिक टन निस्तारण क्षमता की तीसरी यूनिट लग जाने से प्लांट की क्षमता 2100 मीट्रिक टन पहुंच गई है। लखनऊ में रोज करीब 2000 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। तीनों यूनिटों से रोज का कूड़ा रोज निस्तारित हो सकेगा। शत प्रतिशत कूड़ा निस्तारण क्षमता हो जाने से लखनऊ जीरो नेट वेस्ट सिटी बन गया है। लिगेसी वेस्ट का समाधान बना प्रेरणा ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में जब शिवरी प्लांट पर सर्वे कराया गया तो पता चला कि नगर में पूर्व में कार्यरत एजेंस...