बेगुसराय, फरवरी 25 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। चंदौर पंचायत अंतर्गत शिवगंज स्थित वनखंडी स्थान में 4 दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की तैयारी अंतिम चरण में है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दुकानें सज गई हैं।बुधवार से मेला शुरू हो जाएगा।मेल में मनोरंजन के लिए झूला लगाया गया है।लकड़ी सहित घरेलू समान और श्रृंगार की दर्जनों दुकानें लगी है। मेला परिसर में कृत्रिम रोशनी के लिए ट्यूब लाइट भी लगायी गयी है। इसके साथ ही प्रखंड के राज घाट दहिया शिव मंदिर, भगवानपुर शिव मंदिर , रसलपुर ठाकुवाड़ी सहित विभिन्न शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर व्यापक व्यस्था की जा रही है। शिवालयों का रंगरोगन और कृत्रिम रोशनी से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक चंदौर पंचायत के शिवगंज स्थित बाबा वनखंडी स्थान में महाशिवरात्रि के अवसर पर दूर दूर गांव और शहर से श्रद्ध...