रामपुर, जुलाई 24 -- श्रावण माह की शिवरात्रि का पर्व गुरुवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों व शिवालयों में दिन भर बम-बम भोले, ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे। मंदिरों में भोर से ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू हो गई। शहर के मंदिर व शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के भमरोआ स्थित स्ंवय भू प्रकटेश्वर मंदिर, पंजाबनगर स्थित ऊं नागेश्वर महदेव मंदिर, रठोंड़ा स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर सहित कोसी मंदिर, कृष्णा मंदिर, श्याम मंदिर, सत्ता पलट मंदिर, शक्ति दरबार, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,विष्णु मंदिर सहित शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। सुबह करीब 4 बजे से ही शिव भक्त मंदिरों में भग्वान शिव के जलाभि...