शामली, जुलाई 23 -- मंगलवार को चतुर्थ भव्य बाबा महाकाल पालकी यात्रा का भव्य आयोजन बाबा महाकाल सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा किया गया। पालकी यात्रा आज बाबा रूद्रेश्वर महादेव मंदिर गऊशाला रोड शामली से निकाली गई। मंगलवार को बाबा महाकाल सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ बाबा महाकाल पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। यह भव्य महाकाल पालकी शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संपन्न हुई। जिसका अनेकों स्थाना पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। भक्तों के उत्साह, भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों और हर-हर महादेव के जयघोषों के साथ निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य शिव भक्ति, सामाजिक एकता एवं धर्म के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना रहा। इस विशाल धार्मिक आयोजन में नगर व आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, चेयरमैन अरविन्द संगल,...