प्रयागराज, फरवरी 23 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व शिवरात्रि के पहले ही प्रयागराज संगम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का रेला शनिवार को बढ़ गया। इसकी वजह से नैनी के लेप्रोसी चौराहा, एफसीआई रोड, रीवा रोड मामा भांजा समेत अन्य इलाकों के घंटों जाम लगा रहा। मलहारा रेलवे ओवरब्रिज पर सुबह से रात तक भीड़ बनी रही। पैदल चलने वाले श्रद्धालु को भी पार्किंग और रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में कुछ किमी की दूरी तय करने में घंटों लगा। डांडी से मामा भांजा की ओर गाड़ियां रेंगती नजर आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...