शामली, जुलाई 22 -- हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों के शिवालयों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सावन में दूसरे सोमवार को शहर तथा आसपास गांव देहात के शिवभक्त जो 11 जुलाई को ही कांवड़ लेने निकल गए थे, उनके शिवालयों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शिवालयों में शिवभक्तों के ठहरे की भी व्यवस्था की गई। दर्जनों की संख्या में शिवभक्त शहर के मंदिर गुलजारी वाला, शिव मंदिर भाकूवाला, गढमुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर, मंदिर हनुमान धाम स्थित शिव मंदिर में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचे थे, जो 23 जुलाई को शिवरात्रि पर भगवान भोलनाथ को जलाभिषेक करेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...