हल्द्वानी, फरवरी 17 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में सोमवार को बेला तोलिया और विधायक राम सिंह कैड़ा की अध्यक्षता में शिवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रशासक बेला तोलिया और विधायक ने लोक निर्माण विभाग को मार्ग की सफाई और मोटर मार्गों को जल्द सही करने को कहा। पुलिस प्रशाशन से सुरक्षा को मजबूत, जल संस्थान को मार्ग पर पेयजल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, स्वास्थ्य विभाग को दो एम्बुलेंस लगाने, आग की घटना से बचने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लगाने, ऊर्जा निगम को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने को निर्देशित किया। आदि कैलाश विकास समिति के अध्यक्ष उमेश पलड़िया ने बताया मंदिर परिसर में पूर्व की तरह मंदिर समिति साफ सफाई और पानी की व्यवस्था की करेगी। बैठक में 25 फ...