प्रयागराज, फरवरी 20 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ नगर में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। अभी शिवरात्रि को छह दिन बचे हैं, लेकिन गुरुवार को यहां हालात ऐसे थे कि मानों स्नान पर्व का दिन हो। सुबह से शाम तक सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 58.03 करोड़ हो गई है। जबकि शिवरात्रि जैसा प्रमुख स्नान पर्व होने के कारण अभी लगातार स्नान करने लोग आएंगे। ऐसे में यह आंकड़ा 65 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। गुरुवार को मेला क्षेत्र अपने रंग में दिखाई दिया। सुबह से हुजूम जो उमड़ा तो रात तक लोगों के आने का सिलसिला थमा ही नहीं। सुबह आठ बजे ही स्नान करने वालों की संख्या 33.25 लाख हो गई, बुधवार को इस वक्त तक 30 लाख 94 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। यानी एक दिन में एक समय में लगभग ढाई लाख श्रद्...