हल्द्वानी, फरवरी 15 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक के छोटा कैलास में लगने वाले शिवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने 25 से 27 फरवरी तक लगने वाले मेले की सभी तैयारियां जल्द पूर्ण करने को कहा है। लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क सही कराने के साथ मलबा हटाने और उरेडा के अधिकारियों को 15 सोलर लाइटें लगाने के निर्देश दिए। ताकि रात्रि में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने जल संस्थान को मेले से पहले मंदिर तक पानी की व्यवस्था कराने, विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर लगाने, जमरानी-अमृतपुर और भीमताल से जंगलियागांव मोटर मार्ग को सही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान आदि कैलास विकास समिति के अध्यक्ष उमेश पलड़िया, त्रिलोचन पलड़िया, जीत सिंह सम्मल, विपिन जोशी, प्रेम ...