मधेपुरा, फरवरी 15 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता महाशिवरात्रि मेला 26 फरवरी से दो माह तक चलेगा जिसे लेकर सभी गतिरोध खत्म होने के बाद डीएम के अवकाश से वापस आने के बाद अब तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। महाशिवरात्रि मेला को लेकर थिएटर को अनुमति नहीं देने एवं अन्य कुछ कारणों से बीडर के शामिल नहीं होने से मेला की बंदोबस्ती नहीं हो पाने से संशय की स्थिति बनी हुई थी। गुरुवार को डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न मेला समिति की बैठक में थियेटर के प्रदर्शन को अनुमति दिए जाने के बाद से अब पुनः बंदोबस्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अब 20 फरवरी को मेला बंदोबस्ती की तिथि तय की गई है। बंदोबस्ती की सूचना प्रकाशन के लिए पत्र जा चुका है। इसी दिन बीडर शामिल होंगे और बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जानकारी अनुसार डाक में भाग लेने वाले बीडर की सभी...