अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सावन की शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगती रहीं। मंगलवार की रात 12 बजे से भगवान शिव पर जल चढ़ना शुरु हुआ। बुधवार को पूरे दिन लोग बाबा को स्नान कराते रहे। इस दौरान कांवड़ियों ने बाबा का लगातार गंगाजल से अभिषेक किया। मंदिरों में रुद्राभिषेक के कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। खेरेश्वर महादेव मंदिर में दो हजार से ज्यादा कांवड़ चढ़ाई गईं। इस दौरान लगातार बाबा पर गंगाजल चढ़ाया गया। मंदिर समिति ने भक्तों की पूरी व्यवस्था की। जल चढ़ाने वालों में महिला व पुरुष भक्तों की अलग-अलग लाइन बनाई गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। इधर, श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में भी मंगलवार की रात से ही कांवड़ियों और भक्तों का आना शुरु हो गया। रात 12 बजे के बाद भीड़ उमड़ने लगी। तड़क...