शामली, जुलाई 23 -- सावन मास की शिवरात्रि का पर्व जिलेभर में श्रद्धापूर्वक व भक्तिभावना के साथ मनाया गया। शिवालयांे में भगवान आशुतोष को जलाभिषेक किया गया और देर शाम शिवालयों में हुई भगवान शिव की महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी। भगवान शिव की आरती कर परिवार की सुख स्मृद्धि की कामना की है। बुधवार देर शाम शहर के शिव चौक पर मुख्य रूप से शिवरात्रि के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती पंडित संजय शास्त्री ने विधि विधान से कराई। आरती में मुख्य यजमान के रूप में एमएलसी मोहित बेनिवाल, विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, डीएम अरविन्द कुमार चौहान, एसपी रामसेवक गौतम, व्यापारी नेता घनश्यामदास गर्ग, अंकित गोयल, मानस संगल पहुंचे। जिन्होने महाआरती में भाग लेकर धर्मलाभ उठाया। महाआरती में सैकडों की संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरूषो...