पिथौरागढ़, फरवरी 26 -- क्षेत्र के प्रसिद्ध सिराकोट मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान पूरे दिन भक्तों ने भगवान शिव के जयकारे लगाए। मलयनाथ मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जमा होने लगी। जिस कारण भक्तों को पूजा अर्चना के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ा। यहां देर रात तक भक्तों ने कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया। सिराकोट मंदिर कमेटी के तत्वाधान से आयोजित मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए मंदिर कमेटी मंदिर ने काफी प्रयास किए थे। इससे पूर्व मंदिर में मंगलवार रात भी भजन कीर्तन किए गये। नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफ़ाल ने कहा की मंदिर को भव्य एवं सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...