जामताड़ा, दिसम्बर 13 -- शिवरात्रि महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित नाला,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवलेश्वर मंदिर परिसर में शनिवार को मंदिर प्रबंधन कमेटी की एक विशेष बैठक हुई। उक्त बैठक में आसन्न शिवरात्रि महोत्सव का शांतिपूर्ण संचालन तथा कीर्तन एवं लोकगीत-बाउल शिल्पियों का चयन करने संबंधी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान 4 जनवरी को बाबाधाम में बैठक का आयोजन कर कलाकारों की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से तिथि निर्धारण किए जाने का निर्णय लिए जाने पर सहमती बनी। चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में कलाकार अपनी-अपनी तिथि को टीम के साथ शिरकत करेंगे। वैसे कलाकारों को बैठक में भाग लेने के लिए सूचना देने संबंधी निर्णय लिया गया है। चर्चा के दौरान कहा गया कि विभागीय निदेशानुसार पर्यटकीय विकास के मद्देनजर देवलेश्वर धाम का सौंदर्यीकरण किया जाएग...