हाजीपुर, फरवरी 16 -- महनार। संवाद सूत्र शिवरात्रि महापर्व पर वर्षों से आयोजित महनार में शिव बारात की झांकी की तैयारी को लेकर स्थानीय शिव बारात निकालने वाली समिति की सदस्यों की मंडली शनिवार को महनार अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार से मिले। लोगों द्वारा एसडीओ को महनार में पूर्व से चली आ रही शिव बारात की झांकी के बारे में बताया कि किस तरह प्रशासन द्वारा थाना पर शिव बारात में शामिल लोगों के लिए प्रसाद से लेकर सुरक्षा व्यवस्था संभलता है। लोगों से मिली जानकारी के बाद उक्त शिष्टमंडल को एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि शिव बारात झांकी निकलेगी और प्रशासन पूरी सहयोग करेगा। शिष्टमंडल में मनोज मेहता, विनोद भगत, ईश्वर चंद सिन्हा, किशन कुमार, नागेश्वर चौधरी, जगरनाथ पंडित आदि लोग शामिल थे। महनार-01-शिव बारात झांकी समिति सदस्य एसडीएम से मिलने के बाद बाहर आते हुए...