मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरनगर। शासन ने महाशिव रात्रि को लेकर पावर कारपोरेशन को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने के निर्देश दिए है। वहीं कृषि पोषकों को पूर्व निधारित शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाएगी। शासन से प्राप्त आदेश के बाद पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने 24 घंटे बिजली सप्लाई देने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली है। जनपद में विभिन्न स्थानों पर जर्जर तार, लाइन आदि को बदलने का कार्य चल रहा है। जिस कारण शहर से देहात तक दिनभर विभिन्न क्षेत्रों की सप्लाई प्रभावित रहती है। शासन के आदेश के बाद मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को महाशिवरात्रि के संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि इस दौरान कोई फाल्ट, ब्रेकडाउन आदि होता है तो उसे तत्काल प्रभाव से सहीं कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...