प्रयागराज, जुलाई 23 -- सावन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि आस्था और उल्लास के साथ मनाई गई। शिवालयों में बोल बम व हर-हर महादेव का उद्घोष करते श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन करने के लिए पहुंचते रहे। वहीं अभीष्ट की कामना को लेकर मनकामेश्वर, कोटेश्वर, दशाश्वमेध, सोमेश्वर मंदिर व शंकर विमान मंडपम में शिवरात्रि पर सर्वाधिक श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक किया। दशाश्वमेध मंदिर के सहायक पुजारी विमल गिरि ने बताया कि शिवरात्रि पर सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे के बीच पचास लोगों का अनुष्ठान करवाया गया। शंकर विमान मंडपम में सुबह छह से आठ बजे के बीच सामूहिक रुद्राभिषेक में बीस लोग शामिल हुए थे। यहां शाम चार से रात आठ के बीच सर्वाधिक सौ लोग रुद्राभिषेक के लिए पहुंचे। मनकामेश्वर मंदिर में दिनभर लोगों ने रुद्राभिषेक करवाया।

हिं...