नोएडा, फरवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर के विभिन्न सेक्टर और सोसाइटी में महाशिवरात्रि को लेकर विशेष आयोजन किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी में महाशिवरात्रि पर बुधवार को महाकुम्भ के शाही स्नान का आयोजन होगा। सोसाइटी के स्विमिंग पूल में प्रयागराज के संगम से लाया गया जल मिलाकर लोग उसमें डुबकी लगाएंगे। चेरी काउंटी सोसाइटी के निवासी मनीष ने बताया कि सोसाइटी में कई लोग किसी वजह से महाकुम्भ में स्नान करने नहीं जा पाए। महाशिवरात्रि के अवसर पर इन सभी लोगों के लिए महाकुम्भ के शाही स्नान की व्यवस्था की गई है। बिल्डर से अनुमति के साथ बच्चों के स्विमिंग पूल में पानी भरकर उसमें संगम का जल मिलाया जाएगा। इसमें सभी लोग शिवरात्रि के दिन स्नान करेंगे। स्नान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखा गया है। इसके बाद लोग अपने...