पिथौरागढ़, फरवरी 17 -- पिथौरागढ़। सेरादेवल मंदिर में शिवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं बगैर किसी रोकटोक के पूजा-अर्चना कर सकेंगे। सोमवार को दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी के नेतृत्व में सेरादेवल मंदिर कमेटी का प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम से भी वार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन को शिवरात्रि पर सेरादेवल मंदिर में आवाजाही को दोनों गेट खुले रखें जाने को कहा। भंडारी ने कहा कि पूर्व में सेना और ग्रामीणों के बीच हुए समझौते के तहत सड़क निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। बताया कि सड़क के लिए सर्वे हो चुका है। लोनिवि को शीघ्र डीपीआर बनाकर शासनस्तर में भेजने को कहा है, ताकि धनराशि उपलब्ध कराकर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके। यहां भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट, पुजारी चंद्रशेखर भट्ट, भीम सिंह सौन, जगदीश भट्ट, जसोदा भट्ट, प्रदीप रा...