हापुड़, जुलाई 24 -- गढ़मुक्तेश्वर। महादेव की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने बुधवार को सावन की शिवरात्रि पर गंगानगरी ब्रजघाट में आस्था की डुबकी लगाई। करीब 5 लाख से अधिक शिवभक्तों ने ब्रजघाट, पूठ घाट और आसपास के कच्चे घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धा और आस्था का यह महासंगम रात से ही घाटों पर नजर आने लगा था, जो सुबह होते-होते विशाल जनसैलाब में तब्दील हो गया। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कांवड़िए और स्थानीय श्रद्धालु शिवरात्रि पर्व पर गंगा स्नान के लिए गढ़ गंगा पहुंचे। पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों ने गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र जल भरा और हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवालयों की ओर प्रस्थान किया। गंगानगरी में आस्था का ऐसा ज्वार उमड़ा कि घाटों से लेकर शिवालयों तक हर रास्ता भक्तों से पट ग...