मुंगेर, फरवरी 25 -- तारापुर, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि को लेकर तारापुर के उल्टास्थान महादेव मंदिर, बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर रणगांव, बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर माधोडीह, शिव मंदिर बेलबिहमा, देवगांव सहित दर्जनों शिव मंदिरों पूजा एवं शिव- पार्वती विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। मंदिरों के रंग-रोगन के बाद अब सजावट का काम भी चल रहा है। तारापुर अनुमंडल के रणगांव स्थित बाबा रत्नेश्वर नाथ मंदिर अति प्राचीन शिव मंदिरों में एक है। मान्यता है कि रत्नेश्वर महादेव की पूजा से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने के साथ ही कुष्ठ रोग से मुक्ति मिल जाती है। यही कारण है कि कुष्ठ रोगी भी यहां पूजा करने आते हैं। इस मंदिर के स्थापना के संबंध में कुछ वैचारिक मतभेद है। कुछ लोगों का कहना है कि यह मंदिर पालकालीन है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि रणगांव मंदि...