गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के इलाकों में बुधवार को शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह चार बजे से ही हजारों भक्त जल कलश लेकर मंदिरों पर पहुंचने लगे। इस दौरान हरिद्वार से कांवड़ यात्रा कर लौट रहे शिवभक्तों ने हर हर महादेव, जय शिवशंकर, जय महाकाल के जयकारों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। मंदिर व शिवालयों में मंगलवार रात से ही कांवड़ यात्रियों का आना शुरू हो गया था। वहीं, बुधवार सुबह से ही भक्तों ने विधिपूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक शुरू कर दिया। मोहन नगर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही, जहां मंदिर समिति ने कांवड़ियों के लिए विश्राम और स्नान की विशेष व्यवस्था की थी। मंदिर के महंत पंडित सुधीर ने बताया कि सुबह करीब 4:40 बजे से जलाभिषेक आरंभ हुआ और दिनभर भक्तों का तांता लगा रह...